नयी दिल्ली 13 अक्टूबर (वार्ता) विश्वभर में कोरोना वायरस (कोविड-19) से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 10.78 लाख से अधिक हो गई है और अब तक 3.77 करोड़ से अधिक लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं।
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार विश्व में अब तक कोरोना वायरस से 37,738,569 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 1,078,868 लोगों की मौत हो गई है।
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका में संक्रमण से अब तक 215,078 लोगों की मौत हो चुकी है और 7,803,884 लोग संक्रमित हुये हैं।
भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के 55,342 नये मामले दर्ज किये गये हैं और संक्रमितों की कुल संख्या अब 71,75,880 हो गयी है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में इस समय कोरोना के कुल 8,38,729 सक्रिय मामले हैं जबकि अब तक 62,27,295 लोग इससे मुक्त हो चुके हैं।
ब्राजील में कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 51.03 लाख से अधिक हो गयी है जबकि करीब 1.50 लाख से अधिक लोगों मौत हो चुकी है। रूस में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 13.05 लाख से अधिक हो गई है और 22,594 लोगों ने जान गंवाई है।
कोलंबिया में इस जानलेवा वायरस से अब तक 9.19 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 27,985 लोगों ने जान गंवाई है। वहीं अर्जेंटीना में कोविड-19 से अब तक 9.03 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं तथा 24,186 लोगों ने जान गंवाई है। स्पेन में इस प्राण घातक वायरस की चपेट में अब तक 8.88 लाख से ज्यादा लोग आए हैं तथा 33,124 लोगों ने जान गंवाई है। पेरू में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है और यहां इस वायरस से अब तक 8.49 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 33,357 लोगों की मौत हो चुकी है।
मेक्सिको में कोरोना से अब तक 8.21 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं और 83,945 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं फ्रांस में इसकी चपेट में अब तक 7.76 लाख से अधिक लोग आए हैं तथा 32,703 लोगों की मृत्यु हुई है। दक्षिण अफ्रीका में 6.93 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं तथा 17,863 लोगों की मृत्यु हुई है। ब्रिटेन में कोरोना से अब तक 6.20 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 42,965 लोगों की मौत हुई है। ईरान में इस महामारी से 5.04 लाख से अधिक लोग संक्रमित है और 28,816 लोगों की मौत हो चुकी है।
चिली में कोरोना से 4.82 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 13,376 लोगों की मौत हुई है। इराक में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4.05 लाख से पार हो गयी है और 9,912 लोगों की मौत हो चुकी है। बंगलादेश में संक्रमितों की संख्या 3.79 लाख से अधिक हो गई है और 5,555 लोगों की मौत हो चुकी है।
यूरोपीय देश इटली में इस जानलेवा वायरस से 3.59 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 36,205 लोगों की मौत हुई है। फिलीपींस से कोरोना में अब तक 3.42 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं तथा 6,332 लोगों की मौत हुई है। सऊदी अरब में भी कोरोना के 3.39 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं जबकि 5,068 लोगों की मौत हो चुकी हैं। तुर्की में इस महामारी से अब तक 3.37 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 8,895 लोगों की मौत हो चुकी है। इंडोनेशिया में संक्रमितों की संख्या 3.36 लाख से अधिक हो गयी है तथा 11,935 लोगों की मौत हो चुकी है। जर्मनी में अब तक इस वायरस की चपेट में 3.31 लाख से अधिक लोग आए हैं तथा 9,637 लोगों की मौत हुई है। पाकिस्तान में कोरोना से अब तक 3.19 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 6,588 लोगों की मौत हो चुकी है।
कोरोना वायरस से इक्वाडोर में 12,218, बेल्जियम में 10,211, कनाडा में 9,680, बोलीविया में 8,326, नीदरलैंड में 6,654, मिस्र में 6,062, स्वीडन में 5,894, रोमानिया में 5,467, यूक्रेन 5,143, चीन में 4,739, ग्वाटेमाला में 3,387 , पोलैंड में 3,039, होंडुरास में 2,521 और पनामा में 2,502 लोगों की मौत हो चुकी है।