भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री मोनालिसा और अभिनेता विक्रांत सिंह राजपूत की जोड़ी रियलिटी शो ‘स्मार्ट जोड़ी’ में धमाल मचाती नजर आयेगी।
रियलिटी शो 'नच बलिये' के जरिये अपनी छाप छोड़ने वाली जोड़ी विक्रांत सिंह राजपूत और मोनालिसा एक बार फिर से छोटे पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार हैं। इस बार यह जोड़ी लोकप्रिय चैनल स्टार प्लस के नये रियलिटी शो ‘स्मार्ट जोड़ी’ में अपना जलवा बिखेरती नजर आयेगी, जो 26 फरवरी से ऑन एयर हो रहा है यह रियलिटी शो एक अनोखे फॉर्मेट में है, जिसमें अभिनय, नृत्य, क्रिकेट, संगीत, कॉमेडी और कोरियोग्राफी जैसे विभिन्न क्षेत्रों की सेलिब्रिटी जोड़ियां एकसाथ नजर आ रही हैं, जिसमें विक्रांत और मोनालिसा को पार्टिसिपेट करने का मौका मिला है।
विक्रांत सिंह राजपूत ने इस शो को लेकर कहा कि यह शो अपने आप में अलग है। इस शो में 10 कपल्स शामिल हो रहे हैं, जिनमें आपको दिखाना होता है कि आप कैसे दूसरे ले अलग हैं। इसमें 83 वर्ल्ड कप के क्रिकेटर श्रीकांत जैसे सेलिब्रिटी अपनी वाइफ के साथ शामिल हो रहे हैं।
गौरतलब है कि ‘स्मार्ट जोड़ी’ शो में विक्रांत- मोनालिसा के अलावा भाग्यश्री और उनके पति हिमालय दासानी, अंकिता लोखंडे जैन और विक्की जैन,नील भट्ट-ऐश्वर्या शर्मा भट्ट, क्रिकेटर कृष्णम्माचारी श्रीकांत और उनकी पत्नी विद्या श्रीकांत, अर्जुन बिजलानी और नेहा स्वामी बिजलानी, कॉमेडियन बलराज और उनकी पत्नी दीप्ति तुली, राहुल महाजन और उनकी पत्नी नताल्या महाजन, गायक अंकित तिवारी और उनकी पत्नी पल्लवी शुक्ला तिवारी, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर गौरव तनेजा और उनकी पत्नी ऋतु राठी तनेजा भी नजर आयेंगी।