प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को यहां स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) जाकर कोरोना वायरस (कोविड-19) से रक्षा के लिए वैक्सीन का पहला डोज़ लिया।
मोदी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है और लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, "आज एम्स जाकर वैक्सीन का पहला डोज़ लिया। कोरोना के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूत करने में हमारे डॉक्टर और वैज्ञानिकों ने जिस तेजी से काम किया वह असाधारण है। मैं सभी योग्य लोगों से अपील करता हूं कि वे वैक्सीन लगवाएं। हमें साथ मिलकर देश को कोरोना मुक्त बनाना है।"
उल्लेखनीय है कि आज से कोरोना की रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू हो रहा है।