प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर की जनता के लिए स्वास्थ्य योजना 'सेहत' का उद्घाटन किया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले आयुष्मान योजना का लाभ केवल कुछ लाख लोगों को मिल रहा था लेकिन अब सेहत योजना का लाभ जम्मू-कश्मीर के हरेक नागरिक को मिलेगा।
उन्होंने कहा, “आज का दिन जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए ऐतिहासिक है। यहां के हरेक नागिरक को सेहत योजना का लाभ मिलने जा रहा है। इसके लिए उप राज्यपाल मनोज सिन्हा,सरकारी तंत्र को बहुत-बहुत बधाई।”
प्रधानमंत्री ने स्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा,“ मेरी इच्छा थी कि यह कार्यक्रम अटल जी की जयंती पर हो परंतु व्यस्तताओं के कारण ऐसा नहीं हो पाया। अटल जी जम्मू-कश्मीर को बहुत पसंद करते थे। उन्होंने इंसानियत, जम्हूरियत और कश्मीरियत जैसे नारों से हमें प्रेरणा दी।”
उन्होने कहा, “जम्मू-कश्मीर की वादियों में हवा शुद्ध है। प्रदूषण बहुत कम है। मैं चाहता हूं कि हर कोई स्वस्थ रहें। अगर किसी को बीमारी होगी तो उसका इलाज सेहत योजना से संभव होगा।”