प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रसिद्ध चिंतक तथा कवि बुद्धदेव दासगुप्ता और जाने माने मुक्केबाज डिंको सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
प्रधानमंत्री ने गुरूवार को ट्वीट संदेश में कहा , “ बुद्धदेव दासगुप्ता के निधन से दुखी हूं। समाज के विभिन्न वर्गों के लिए अलग अलग क्षेत्रों में किया गया उनका कार्य उनकी अलग पहचान बनाता है। वह प्रसिद्ध चिंतक और कवि थे। दुख की इस घड़ी में उनके परिजनों तथा प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ओम शांति। ”
एक अन्य ट्वीट संदेश में उन्होंने मुक्केबाज डिंको सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए कहा ,“ डिंको सिंह खेलों के सुपरस्टार थे। एक असाधारण मुक्केबाज जिन्होंने कई खिताब जीते और मुक्केबाजी की लोकप्रियता बढाने में योगदान दिया। उनके निधन से निराश हूं। उनके परिजनों और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं। ओम शांति। ”