वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन के दौरान अपने घर वापस जाने की मांग को लेकर यहां सत्तारुद कमुनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया (सीपीएम) के जिला कार्यालय के सामने जुटे प्रवासी मजदूरों को पुलिस ने हल्के बल का प्रयोग कर अलग-थलग कर दिया।
पुलिस ने हालांकि मजदूरों को समझाने का प्रयास भी किया और उनके नहीं समझने के बाद पुलिस को बलपूर्वक उन्हें हटाना पड़ा।
प्रावासी मजदूरों ने मांग की कि सत्ता पक्ष पार्टी के जिला समिति कार्यालय को उनकी वापसी के लिए परिवहन सुविधाओं की व्यवस्था के लिए सरकार पर दबाव डालना चाहिए।
मजदूरों ने कहा कि कई अन्य राज्यों ने ट्रेनों के अलावा प्रवासी मजदूरों की रवानगी के लिए बसों की भी व्यवस्था की है और राज्य सरकार को भी इस तरह की व्यवस्था करना चाहिए।