को-विड के विरुद्ध भारत के संघर्ष में भाग लेते हुए ऑक्सीजन सॉलिडेरिटी ब्रिज की प्रक्रिया के तहत भारतीय नौसेना के जहाज विभिन्न देशों से ऑक्सीजन और अन्य चिकित्सा संबंधी सामग्रियों को स्वदेश लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
भारतीय नौसेना के जहाज तरकश ने ऑपरेशन समुद्र सेतु द्वितीय (ऑक्सीजन एक्सप्रेस) के अंतर्गत तीसरे दौरे में कुवैत और सऊदी अरब से स्वदेश में महत्वपूर्ण चिकित्सा आपूर्ति की है।
आईएनएस तरकश ने पिछली 31 मई को कुवैत के अल शुवैख हार्बर में प्रवेश किया और 785 ऑक्सीजन सिलेंडर लिए और 1 जून 2021 को सऊदी अरब के अद दम्माम बंदरगाह से 300 ऑक्सीजन सिलेंडर लिए तथा वह 8 जून सुबह मेडिकल खेप के साथ मुंबई हार्बर में दाखिल हुआ।
इससे पहले आईएनएस तरकश ने दोहा और बहरीन से अपनी दो यात्राओं में चार क्रायोजेनिक ऑक्सीजन कंटेनर (प्रत्येक 20टन), 982 ऑक्सीजन सिलेंडरों की महत्वपूर्ण चिकित्सा आपूर्ति की थी।