बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेई ने अपनी आने वाली फिल्म 'गुलमोहर' की शूटिंग शुरू कर दी है।
मनोज वाजपेयी ने फिल्म 'गुलमोहर' की शूटिंग शुरू कर दी है। इस बात की जानकारी मनोज वाजपेयी ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी है। उन्होंने लिखा, “फिल्म शुरू, नया महौल....नया वातावरण । हवाओं में थोड़ा नर्वसनेस भी है और एक्साइटमेंट भी। हमें शुभकामनाएं दीजिए।”
गौरतलब है कि फिल्म गुलमोहर को राहुल वी चित्तला निर्देशित कर रहे हैं। गुलमोहर में मनोज वाजपेयी के अलावा शर्मिला टैगोर, और तलत अजीज भी नजर आएंगे।