दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष, शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है।
बुधवार को यहाँ सिरसा ने भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, गजेंद्र सिंह शेखावत और पंजाब भाजपा के प्रभारी दुष्यंत गौतम की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली। सिरसा ने कहा, “मैं पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह को धन्यवाद देना चाहूंगा, जिन्होंने मुझे भाजपा में शामिल करवाया।”
पंजाब के चुनाव प्रभारी शेखावत ने कहा, “उत्तर भारत की राजनीति में सिख चेहरों में जो चेहरा दिमाग में आता है वह सिरसा का है। भाजपा परिवार में इनका स्वागत है। पंजाब चुनाव में इसका लाभ होगा।” इस मौके पर प्रधान ने कहा, “भाजपा के लिए आज शुभ दिन है। सिरसा के शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिलेगी। दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ज़िम्मेदारी से मुक्त होकर वह भाजपा में शामिल हुए हैं। नड्डा और शाह ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी है।”
उल्लेखनीय है कि पंजाब में अगले वर्ष की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनावी लिहाज से भाजपा सिरसा के के शामिल होने पर पार्टी के लिए फायदेमंद मान रही है।