पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी मुर्शिदाबाद बम हमले में घायल मंत्री जाकिर हुसैन से मुलाकात करने गुरुवार को एसएसकेएम अस्पताल पहुंची जबकि राज्य सरकार ने इस मामले की पड़ताल अपराध जांच विभाग (सीआईडी) को सौंप दी है।
हुसैन पर बुधवार की रात मुर्शिदाबाद जिले में निमतिता रेलवे स्टेशन पर बम से हमला किया गया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। हाल के दिनों में यह पहली बार हुआ है, जब राज्य के किसी मंत्री को लक्ष्य कर हमला किया गया। इस बम हमले में कम से कम 26 लोग घायल हुए हैं। इनमें से 12 लोगों की हालत गंभीर है जिन्हें कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में रेफर किया गया है। इनमें से हुसैन समेत आठ घायल अस्पताल में भर्ती हैं जबकि चार अन्य रास्ते में हैं। हुसैन की हालत अब स्थिर बतायी जा रही है। फिलहाल वह होश में हैं। उन्हें त्वचा, ऊतक और हड्डियों में चोट लगी है।
इस बीच सीआईडी ने इस बम हमले की जांच का जिम्मा संभाल लिया है तथा निमतिता रेलवे स्टेशन पर जांच का काम शुरू हो गया है।