आज महाराष्ट्र में विधानसभा सीटों
के लिए चुनाव हो रहा है. इस दौरान शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुंबई के
बांद्रा ईस्ट में परिवार के साथ मतदान किया. इनके साथ
पत्नी रश्मि ठाकरे और दोनों बेटे आदित्य और तेजस भी मौजूद थे. ठाकरे परिवार के लिए
ये चुनाव इसलिए अहम है क्योंकि पहली बार परिवार का कोई सदस्य चुनाव लड़ रहा है. उद्धव
ठाकरे ने इस बार अपने बेटे आदित्य ठाकरे को वर्ली से चुनाव मैदान में उतारा है.
वोट डालने के
बाद आदित्य ठाकरे ने कहा,
''हमने वोट दे
दिया है. क्या आपने वोट दिया? आज बाहर निकलो
और वोट करो! यह हमारे पास सबसे शक्तिशाली आवाज है.'' उन्होंने कहा कि ''यह वह क्षण है जो शासन और राज्य के भविष्य को
परिभाषित करता है.''
आदित्य ठाकरे, ठाकरे परिवार के पहले ऐसे सदस्य हैं जो चुनाव लड़ रहे हैं. आदित्य, मध्य मुंबई की वर्ली विधानसभा सीट से मैदान में हैं. आदित्य ठाकरे, शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के बेटे और पार्टी के संस्थापक बाल ठाकरे के पोते हैं जो इस विधानसभा चुनाव में एक परंपरा खत्म कर रहे हैं. परंपरा ये कि ठाकरे परिवार का कोई सदस्य कभी किसी तरह का चुनाव नही लड़ता. 29 साल के आदित्य ठाकरे का सियासी करियर अबसे 9 साल पहले शुरू हुआ था. साल 2010 की सालाना दशहरा रैली में आदित्य के दादा बाल ठाकरे ने उनके हाथ में तलवार थमाते हुए शिवसेना में उनकी औपचारिक एंट्री करवाई थी. उसके बाद उन्हें पार्टी की युवा इकाई युवा सेना का प्रमुख बना दिया गया. जल्द ही पार्टी से जुड़े अहम मामलों में आदित्य को शामिल किया जाने लगा. 2019 के विधानसभा चुनाव में आदित्य के कंधे पर प्रचार की जिम्मेदारी भी थी. शिवसेना उन्हें सीएम के चेहरे के तौर पर पेश कर रही है.