माधुरी दीक्षित ने अपनी सुपरहिट ‘हम आपके हैं कौन’ के 26 साल पूरे होने पर दर्शकों को शुक्रिया कहा

06-08-2020 16:01:32
By : Aks Tyagi


राजश्री प्रोडक्शन के बैनर तले बनीं माधुरी दीक्षित और सलमान खान स्टारर फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ को रिलीज हुए 26 साल पूरे हो गए हैं। सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’, 05 अगस्त 1994 को रिलीज हुई थी। यह फिल्म 1982 में रिलीज हुई भोजपुरी फिल्म ‘नदिया के पार’ की रीमेक थी। फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ में सलमान खान, माधुरी दीक्षित, मोहनीश बहल, रेणुका शहाणे और आलोक नाथ लीड रोल में थे।


माधुरी दीक्षित ने सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़ा एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, “तो अब विश्वास नहीं होता कि फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’के 26 साल पूरे हो गए हैं। अविश्वसनीय टीम की मजेदार यादों और कड़ी मेहनत को याद करते हुए, जिन्होंने हर एक सीन को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी, आज भी फिल्म देखने और आनंद लेने के लिए सभी का धन्यवाद, बहुत-बहुत धन्यवाद और ढेर सारा प्यार।”



Comments

Note : Your comments will be first reviewed by our moderators and then will be available to public.

Get it on Google Play