प्रयागराज में टिड्डी दल ने बढ़ाई किसानों की चिंता

11-06-2020 16:49:21
By :
Notice: Trying to get property 'fName' of non-object in /home/newobserverdawn/public_html/module/Application/view/application/index/news.phtml on line 23

Notice: Trying to get property 'lName' of non-object in /home/newobserverdawn/public_html/module/Application/view/application/index/news.phtml on line 23


उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में टिड्डी दल की दस्तक ने किसानों की चिंता बढ़ा दी और शहरी इलाके में बड़ी संख्या में पेड़ पोधों को चट कर दिया। ।

सूत्रों के अनुसार गंगापार के बहादुरपुर और हनुमानगंज इलाके में टिड्डी दल ने शहरी क्षेत्र में धावा बोल दिया। दारागंज की तरफ से टिड्डी दल टैगोर टाउन, कटरा, यूनिवर्सिटी, कंपनी बाग, सिविल लाइंस, करेली, लूकरगंज, बेनीगंज, खुशरो बाग,चकिया, राजरूपपुर से कालिंदीपुरम में नजर आया। टिड्डी दल देखकर लोगों ने उन्हे भगाने के लिए पटाखे फोड़े।

शहर के टैगोर टाउन, जार्ज टाउन, कीडगंज, कटरा, कर्नलगंज, चौक, सिविल लाइंस समेत आधे से ज्यादा शहर में टिड्डी दल का आतंक मचा है। देखते ही देखते हजारों पेड़-पौधों को चट कर गया। टिड्डी छतों पर रखे गमलों में फूल एवं सब्जियों के पौधों काे देखते ही देखते चट कर गई। लोगों ने उन्हें भगाने के लिए पटाखे फोड़ने के अलावा थाली आदि बजाकर उन्हें भगाने का प्रयास किया। लोगों ने टिड्डी दल की फोटो खिंची और वीडियो भी बनाई। टिड्डियों के आने से पशु-पक्षी भी बेचैन रहे।

इस बीच जिला कृषि अधिकारी डॉ.अश्वनी कुमार सिंह ने बताया कि जल्द ही नुकसान का आंकलन कराया जाएगा। गंगापार के सैदाबाद और हनुमानगंज से टिड्डी दल प्रयागराज शहर के विभिन्‍न मोहल्‍लों में पहुंचा।

गौरतलब है कि यमुनापार में किसानों ने शोर मचाया तो दल गंगा पार करते हुए हंडिया के सैदाबाद इलाके में पहुंच गया। कल देर शाम दल बहादुरपुर के कोड़रू गांव पहुंच गया। यहां पर केंद्रीय टीम के साथ कृषि विभाग के अफसरों की टीम पहुंची। रात में ही फरीदाबाद से लाई गई पॉवर माउंटेड स्पेयर मशीन से रासायनिक पदार्थों के घोल का छिड़काव कराया गया जिसमें आधे से ज्यादा टिड्डियों को मार गिराने का दावा किया गया। टिड्डी दल के चलते न सिर्फ हरा चारा, सब्जियों व फलों की फसल, तरबूज की फसल बर्बाद करने के अलावा पेड़ पौधे भी नष्ट कर दिए। आम, अमरूद, पीपल, बरगद, कटहल, महुआ समेत कई पौधों की पत्तियों को टिड्डर दल चट कर गया। शहर में खेती नहीं होने के कारण कुछ देर बाद यह समूह आगे के लिए उड़ गया।



Comments

Note : Your comments will be first reviewed by our moderators and then will be available to public.

Get it on Google Play