शराब माफियाओं को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा: नरोत्तम

28-07-2021 15:15:55
By : Sanjeev Singh


मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में कथित तौर पर जहरीली शराब के सेवन से छह लोगों की मौत को लेकर चल रही राजनीति के बीच आज राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में शराब माफियाओं को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

मिश्रा ने यहां मीडिया से चर्चा में कहा कि प्रदेश में शराब माफिया को किसी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा। मंदसौर, इंदौर में मामला सामने आते ही प्रशासन ने आरोपियों के अवैध ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार शराब के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने उत्तर प्रदेश की तर्ज पर कठोर कानून बना रही है।

उधर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि मध्यप्रदेश में अवैध शराब का बहुत बड़े पैमाने पर धंधा चल रहा है। उन्होंने कहा कि जनवरी 2021 में मुरैना के नूराबाद थाना में 26 लोगों की जान गयी थी और अब मंदसौर में इसी तरह की घटना हो गयी। उन्होंने कहा कि हर प्रकरण के बाद जांच के आदेश होते हैं लेकिन सजा किसी को नहीं मिलती है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट कर यह आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में प्रदेश में अवैध शराब बिक्री का जाल पूरे प्रदेश में फैलता जा रहा है। शराब माफियाओं के हौसले बुलंद है। पूर्व में प्रदेश के उज्जैन, मूरैना, ग्वालियर, भिंड में हम जहरीली शराब से मौतों की घटनाएं देख चुके है, अब मंदसौर में आबकारी मंत्री के क्षेत्र की घटना सामने है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के इंदौर, सनावद, खंडवा में भी कुछ लोगों की संदिग्ध मौतों की जानकारी सामने आयी है, सरकार इसको लेकर भी तत्काल एसआईटी का गठन करे, इन मौतों की भी निष्पक्ष जाँच होनी चाहिए।

कमलनाथ ने कहा कि अब समय आ गया है कि भाजपा सरकार माफियाओं के खिलाफ अपने जुमले गाढ़ दूँगा, टांग दूँगा, लटका दूँगा पर कठोर तरीके  से अमल करे, जिस तरह माफियाओं को हमारी 15 माह की सरकार ने प्रदेश भर में नेस्तनाबूद किया था, वैसी ही कठोर कार्यवाही वर्तमान में भी हो।



Comments

Note : Your comments will be first reviewed by our moderators and then will be available to public.

Get it on Google Play