महाराष्ट्र में चुनाव सम्पन्न हो चुके हैं. जनता इस बार महाराष्ट्र की सत्ता
की चाबी किसको हाथों में सौपने वाली है इस बात का फैसला कल होगा लेकिन जो अनुमान
लगाया जा रहा है उसके मुताबिक इस बार फिर भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ
महाराष्ट्र की सत्ता पर वापसी कर रही है.
तमाम एग्जिट पोल्स के मुताबिक महाराष्ट्र की जनता एक बार फिर पीएम मोदी का जादू चल
गया है. महाराष्ट्र के सीएम देवेन्द्र फडणवीस अपनी पार्टी की जीत को लेकर निश्चत नजर आ रहे हैं.
पीएम मोदी की तरह वो भी चुनाव का रिजल्ट आने से पहले केदारनाथ के दर्शन करने पहुंच
गये है. सीएम देवेन्द्र फडणवीस अपनी पत्नी और कुछ करीबी लोगो के साथ भगवान महादेव
के दर्शन करने के लिए केदारनाथ की पहाडियों पर पहुंच गये हैं.
बता दे कि इसी साल मई में लोकसभा चुनाव के नतीजों के पहले पीएम नरेंद्र मोदी भी
केदारनाथ पहुंचे थे. पीएम मोदी ने यहां एक गुफा में ध्यान लगाया था और पूजा अर्चना
की थी.