राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मध्य प्रदेश के विदिशा में हुए हादसे पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है।
कोविंद ने शनिवार को ट्वीट करके कहा, “मध्य प्रदेश के विदिशा में हुए हादसे में कई लोगों की मृत्यु के हृदय विदारक समाचार से अत्यंत दुःख हुआ।”
उन्होंने कहा, “मैं दुर्घटना में फंसे लोगों के बचाव के प्रयासों की सफलता की कामना करता हूं और शोक संतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं।”
गौरतलब है कि विदिशा जिले के गंजबासौदा में कुएं में गिरे बच्चे को बचाने के दौरान अन्य लोगों के गिरने के कारण हुए हादसे में 11 लोगों की मृत्यु हुई है, जबकि 20 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। कुएं में एक बच्चे के गिरने की सूचना के बाद दर्जनों ग्रामीण उसे बचाने के प्रयास में कुएं की मुंडेर और उस पर रखी जाली पर खड़े हुए थे। वजन ज्यादा होने से जाली समेत कई लोग कुएं में गिर गये।