शाहरूख ने वर्ष 1992 में प्रदर्शित फिल्म ‘दीवाना’ से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत की थी। शाहरूख को फिल्म इंडस्ट्री में आये हुये 28 साल पूरे हो गये हैं। शाहरूख ने सोशल मीडिया पर फिल्म इंडस्ट्री में 28 साल पूरे होने पर फैंस को शुक्रिया अदा किया है।
शाहरुख खान ने ट्विटर पर लिखा, “पता ही नहीं चला कि कब मेरा पैशन मेरा मकसद बन गया और फिर मेरा प्रोफेशन। आप सभी का शुक्रिया कि आपने मुझे इतने सालों तक आपको एंटरटेन करने का मौका दिया। मुझे लगता है कि मेरे प्रोफेशनलिज्म से ज्यादा मेरा पैशन वो एक अहम फैक्टर बनेगा जिसके चलते मैं आगे आने वाले सालों में भी मैं आपका मनोरंजन करता रहूंगा।”