आम आदमी पार्टी (आप) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में कोरोना से हुई मौतों के सरकारी आंकड़े को फर्ज बताते हुए आज कहा कि मौतों की वास्तविक संख्या इससे बहुत अधिक है और इस बात को प्रमाणित करने के लिए पार्टी राज्य भर से स्वयं कोरोना सम्बंधी आंकड़े जुटाएगी।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आप के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि इस सिलसिले में पार्टी अपने दो चरणों वाले राज्यव्यापी यात्रा कार्यक्रम की शुरुआत 28 जून को सोमनाथ से करेंगी। पहला चरण तीर्थ स्थल अंबाजी में 28 जुलाई को पूर्ण होगा, इस दौरान राज्य के कुल 33 में से 14 जिलों को आवरित किया जाएगा। शेष 19 जिलों के लिए 6 अगस्त को उंझा के उमिया माता धाम से शुरू होकर दूसरे चरण की यात्रा 15 सितंबर को गांधी जी से जुड़े ऐतिहासिक स्थल दांडी में सम्पन्न होगी।
इस दौरान प्रत्येक जिले में दो दिन का समय देकर कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों के बारे में पूरा आंकड़ा जुटाया जाएगा। ऐसे परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करने के साथ ही इस आंकड़े के जरिये सरकार के फर्जी आंकड़े का खुलासा किया जाएगा।
ज्ञातव्य है कि गुजरात में सरकारी आंकड़ों के अनुसार अब तक कोरोना से 10045 लोगों की मौत हुई है। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने भी इसकी सत्यता पर संदेह जताया था। ज्ञातव्य है कि भाजपा के दो दशक से अधिक लम्बे शासन वाले इस राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होने है। विपक्षी दल भाजपा पर कोरोना के कुप्रबंधन का आरोप लगा कर इसे अभी से चुनावी मुद्दा बनाने के मूड में दिखायी पड़ रहे हैं। इस साल की शुरुआत में हुए स्थानीय निकाय चुनावों में मिली अप्रत्याशित सफलता से उत्साहित आप ने सभी 182 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर रखी है।