केन्द्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से कोरोना महामारी के संक्रमण के कारण निरंतर बदल रही स्थिति पर कड़ी नजर रखने , जांच और अन्य ढांचागत सुविधाओं को बढ़ाने तथा कोविड व्यवहार से संबंधित एहतियाती उपायों को सख्ती से लागू करने को कहा है।
भल्ला ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों के साथ देश में कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की। इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
बैठक में देश भर में पिछले दिनों कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी के संबंध में विस्तार से प्रस्तुति दी गयी। राज्यों ने अपने यहां मौजूदा स्थिति के बारे में बताया तथा इससे निपटने के लिए केंद्र से मदद के बारे में सुझाव दिये।
गृह सचिव ने सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से बदलती स्थिति पर कड़ी नजर रखने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी जगह कोविड व्यवहार से संबंधित दिशा निर्देश और एहतियाती उपाय सख्ती से लागू किये जाने चाहिए। बाजारों पर विशेष ध्यान दिया जाये और भीड़ भाड़ के आयोजनों पर पूरी तरह रोक लगायी जानी चाहिए।
उन्होंने राज्यों को सलाह दी कि वे आरटीपीसीआर जांच बढायें तथा इस रोग से निपटने के लिए ढांचागत सुविधाओं में भी इजाफा करें। राज्यों से कहा कि गया कि वे आने वाले तीन सप्ताह को ध्यान में रखकर योजना बनायें और उन्हें गंभीरता के साथ लागू करें।
गृह सचिव ने राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को केंद्र सरकार की ओर से हर संभव मदद तथा सहयोग का आश्वासन दिया।