मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के जॉन ब्रिटस ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की केरल , पश्चिम बंगाल और जम्मू कश्मीर के बारे में की गयी कथित टिप्पणियों का विरोध करते हुए आज राज्यसभा में नियम 267 के तहत कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया था हालाकि सभापति ने इसे नामंजूर कर दिया।
आम आदमी पार्टी के संजय सिंह ने भी उत्तर प्रदेश में कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन का मुद्दा उठाते हुए कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया था। सभापति ने उनके नोटिस को भी नामंजूर कर दिया ।
उप सभापति हरिवंश ने सदन की कार्यवाही शुरू होने पर विधायी दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाये जाने के बाद बताया कि ब्रिटस और सिंह ने नियम 267 के तहत कार्यस्थगन प्रस्ताव के नोटिस दिये थे जिन्हें सभापति ने नामंजूर कर दिया है।
इसके बाद उन्होंने आम बजट पर चर्चा शुरू कराने के लिए तेदेपा के कनकमेदला का नाम पुकारा। इस पर माकपा के सदस्यों ने जोर जोर से बोलना शुरू कर दिया। ब्रिटस ने व्यवस्था का प्रश्न उठाते हुए कहा कि यह राज्यों की सभा है और इसमें राज्यों से संबंधित मुद्दों का उठाया जा सकता है। उप सभापति ने कहा कि इस समय यह मुद्दा नहीं उठाया जा सकता क्योंकि सभापति इस नोटिस को अस्वीकार कर चुके हैं। इसके बाद उन्होंने बजट पर चर्चा शुरू करा दी।