बॉलीवुड के माचो मैन जॉन अब्राहम मलायलम फिल्म का रीमेक बनाने जा रहे हैं।
'विकी डोनर, मद्रास कैफे और परमाणुः द स्टोरी ऑफ पोखरन' बाद जॉन अब्राहम अब एक मलयालम थ्रिलर को अपने बैनर जे.ए एंटरटेनमेंट तले प्रोड्यूस करने जा रहे हैं। इस साल के शुरू में आई मलयालम ब्लॉकबस्टर एके उर्फ अय्यप्पनम कोश्यम के हिंदी रीमेक अधिकार जॉन अब्राहम ने खरीद लिए हैं। ए.के का निर्देशन शची ने किया है और इसमें पृथ्वीराज सुकुमारन और बीजू मेनन ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं।
फिल्म एक पुलिस अफसर और रईस के बीच अहंकार के टकराव की कहानी है। जॉन की इमेज के हिसाब यह एक परफेक्ट फिल्म है जिसमें एक्शन और थ्रिल के साथ अच्छी कहानी है।जॉन ने फिल्म के रीमेक की घोषणा करते हुए कहा कि जेए एंटरटेनमेंट की कोशिश दर्शकों तक अच्छी कहानियां पहुंचाने की रही है। उन्होंने उम्मीद जताई अय्यप्पनम कोश्यम का रीमेक भी दर्शकों का मनोरंजन करेगा। जॉन ने विश्वास जताया है कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री कोविड-19 के झटके से जल्द ही उबर जाएगी।