केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शुक्रवार को सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा के शुभ अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
नहाय खाय के साथ चार दिन तक चलने वाला महापर्व 18 नवंबर को शुरु हुआ और शनिवार को श्रद्धालुओं के उगते सूर्य को अर्घ्य देने के उपरांत संपन्न होगा। जावड़ेकर ने ट्वीट किया, “ सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा के शुभ अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।” नकवी ने लिखा, “ छठ पूजा महापर्व के पावन अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।”
चार दिनों तक चलने वाले छठ महापर्व का आज तीसरा दिन है । आज शाम को डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। इसे संध्या अर्घ्य भी कहते हैं. उगते सूर्य को अर्घ्य देने की रीति तो कई व्रतों और त्योहारों में है लेकिन डूबते सूर्य को अर्घ्य देने की परंपरा केवल छठ में ही है। अर्घ्य देने से पहले बांस की टोकरी को फलों, ठेकुआ, चावल के लड्डू और पूजा के सामान से सजाया जाता है. सूर्यास्त से कुछ समय पहले सूर्य देव की पूजा होती है फिर डूबते हुए सूर्य देव को अर्घ्य देकर पांच बार परिक्रमा की जाती है।