अभी हाल ही में भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर को लेकर एक बड़ा
फैसला लेते हुए अर्टिकल 370 के तमाम प्रावधानों को खत्म कर दिया है. इस फैसले के बाद
आज पहली बार आर्मी रिक्रूटिंग ऑफिस (एआरओ) जम्मू, एआरओ, कश्मीर रेजिमेंटल सेंटर की तरफ विशेष भर्ती अभियान चलाया जा रहा है. ये अभियान
3 से 4 अक्टूबर चलेगा. इस अभियान 2780 पदों पर भर्ती की जायेगी.
जम्मू- कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल
मलिक ने कहा है कि आने वाले 2 से 3 महीनें में जम्मू- कश्मीर में लगभग 50,000 सरकारी पदों पर भर्तिया की जायेगी.
आपको बताते चले कि जम्मू- कश्मीर
में भारत सरकार ने जो बदलाव किये थे उसके बाद ये राज्य देश भर में चर्चा का विषय बन
गया था. केंन्द्र सरकार को स्थिति को काबू में करने के लिए वहां धारा 144 लगा दी थी.
सरकार को कश्मीर के तमाम बड़े नेताओं को नजर बन्द भी करना पड़ा था. अब जबकि वहां
स्थिति काबू में आ गई तो सरकार ने कश्मीर के तमाम हिस्सों से धारा 144 को हटा दिया है. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि कश्मीर
मे हालात बहुत जल्द ही सामान हो जायेगे.