बिहार में जमुई जिले के चकाई थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के उग्रवादियों के पोस्टर से ग्रामीण दहशत में हैं।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि जिले के गुडूरबाद गांव में कथित माओवादियों द्वारा लाल रंग से हस्तलिखित एक पर्चा देखे जाने से गांव के लोगों में दहशत है। पोस्टर में गांव के एक नियोजित शिक्षक समेत 17 लोगों को घर छोड़कर संगठन के साथ जुड़ने को कहा गया है नहीं तो गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गयी है।
इस बीच मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची चकाई पुलिस एवं केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ( सीआरपीएफ) की टीम ने पर्चे को जप्त कर लिया। घटना की जांच की जा रही है।