बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने आज कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह कहना कि उन्हें नीति आयोग की रिपोर्ट की कोई जानकारी नहीं है बेहद शर्मनाक है।
यादव ने सोमवार को यहां विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री कुमार कहते हैं कि उन्हें नीति आयोग की रिपोर्ट की कोई जानकारी नहीं है। यह बेहद ही शर्मनाक है कि राज्य के मुख्यमंत्री ने नीति आयोग की रिपोर्ट को पढ़ा ही नहीं है। उन्होंने कहा कि अब जो रिपोर्ट कार्ड नहीं देखेगा बाकी का सिलेबस कैसे पढेगा, यह समझा जा सकता है।
प्रतिपक्ष के नेता ने कहा कि वह मुख्यमंत्री कुमार को नीति आयोग की पूरी रिपोर्ट भेजेंगे ताकि वह इसे पढ़ और समझ सकें। इसके बाद कुमार से जवाब मांगा जाएगा। उन्होंने कहा कि उनका मुख्यमंत्री कुमार से सिर्फ दो सवाल है, जिसमें पहला यह कि बिहार सबसे पिछड़ा राज्य क्यों है। सवालिया लहजे में उन्होंने कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट न तो उन्होंने (तेजस्वी) और न ही उनकी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने बनाया है। यह हमारी निजी संस्था नहीं है।