ईरान ने अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के साथ कराज सेंट्रीफ्यूज असेंबली संयंत्र के निगरानी उपकरण की मरम्मत की अनुमति देने को लेकर हुए एक समझौते के बावजूद आईएईए के निरीक्षकों को संयंत्र के निगरानी कैमरों तक जाने नहीं दिया।
आईएईए ने रविवार को जारी एक बयान में कहा कि पिछले सप्ताह संयंत्र का जायजा लेने पहुंचे निरीक्षकों को कराज सुविधा को छोड़कर ‘सभी आवश्यक स्थानों’ तक पहुंच प्रदान की गयी। आईएईए के महानिदेशक राफेल ग्रॉसी ने कहा कि निरीक्षकों को निगरानी कैमरों के निरीक्षण की अनुमति नहीं देना 12 सितंबर के समझौते का उल्लंघन है।
ग्रॉसी ने इस महीने की शुरुआत में ईरान के परमाणु ऊर्जा संगठन (एईओआई) के प्रमुख मोहम्मद इस्लामी के साथ बातचीत करने के लिए तेहरान की यात्रा की थी। वार्ता के बाद दोनों पक्षों ने एक संयुक्त बयान जारी किया था, जिसमें उन्होंने सहयोग बनाये रखने की इच्छा व्यक्त की और आईएईए को देश के संवेदनशील परमाणु स्थलों पर निगरानी प्रणाली के मेमोरी कार्ड बदलने की अनुमति देने पर सहमति व्यक्त की।