ईरान के धार्मिक नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने चेतावनी देते हुए कहा कि जरूरत पड़ने पर ईरान 60 प्रतिशत तक यूरेनियम को संवर्द्धन कर सकता है।
खामेनेई ने कहा, “ईरान 20 प्रतिशत तक की सीमा सीमित नहीं रहेगा। जरुरतों के अनुसार देेश में 60 प्रतिशत तक संवर्धन बढ़ाने की संभावना है।”
उल्लेखनीय है कि अमेरिका के 2018 में समझौते से हटाने तथा ईरान पर आर्थिक प्रतिबंधों को फिर से लागू करने के बाद उसने 2015 के परमाणु समझौते में निर्धारित सीमाओं में संर्वधन शुरू कर दिया था।
परमाणु हथियारों के निर्माण के लिए कम से कम 90 प्रतिशत यूरेनियम संवर्धन जरूरी है।