मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि युद्ध प्रभावित यूक्रेन में हजारों भारतीय फंसे हैं, लेकिन सरकार चुनावों में व्यस्त है।
कमलनाथ ने ट्वीट में कहा कि हजारों भारतीय युद्ध की वजह से यूक्रेन में फंस गये हैं। सरकार की तरफ मदद के लिये पुकार रहे हैं, लेकिन सरकार चुनावों में व्यस्त है।
उन्होंने आरोप लगाया कि यदि समय रहते कदम उठा लिये जाते तो आज यह स्थिति नहीं होती।