भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पिछले ओलम्पिक चैंपियन अर्जेंटीना को पूल ए मुकाबले में गुरूवार को 3-1 से पराजित कर टोक्यो ओलम्पिक की हॉकी प्रतिहोगिता के क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है
भारत की जीत में वरुण कुमार ने 43वें, विवेक सागर प्रसाद ने 58वें और हरमनप्रीत सिंह ने 59वें मिनट में गोल दागे जबकि अर्जेंटीना का एकमात्र गोल मैको कसेला ने 48वें मिनट में किया। भारत ने पहले दो क्वार्टर गोलरहित रह जाने के बाद तीसरे क्वार्टर में बढ़त बनायी जबकि अर्जेंटीना ने आखिरी क्वार्टर के 48 वें मिनट में जाकर बराबरी हासिल कर ली। भारत ने बढ़त बनाने के लिए जोर लगाया और अंतिम मिनटों में लगातार दो गोल कर जीत अपने नाम की।
भारत की चार मैचों में यह तीसरी जीत है और वह नौ अंकों के साथ विश्व की दूसरे नंबर की टीम ऑस्ट्रेलिया (12 अंक)के बाद दूसरे स्थान पर है। हर ग्रुप से शीर्ष चार टीमों ने क्वार्टरफाइनल में पहुंचना है। भारत का आखिरी ग्रुप मुकाबला मेजबान जापान से शुक्रवार को होना है।