पंजाब के होशियारपुर में आज तीन अज्ञात नकाबपोश लुटेरों ने इंडियन ओवरसीज बैंक की गिलजियां शाखा से बंदूक की नोक पर साढ़े दस लाख रुपये लूट लिये।
पुलिस उपाधीक्षक टांडा दलजीत सिंह खाख ने बताया कि बैंक के कैशियर दीनदयाल ने पुलिस को बताया कि सुबह दस बजकर 35 मिनट पर सशस्त्र लुटेरे बैंक में आये थे। उस समय बैंक में दीनदयाल के अलावा एक सफाईकर्मी व एक ग्राहक मौजूद था। लुटेरों ने पहले दीनदयाल को एक थप्पड़ मारकर नीचे बैठने को मजबूर किया। फिर रवि पर पिस्तौल तानकर कैशियर के केबिन में ले गये और पैसे उठाकर अपने बैग में भरे। बाद में वह उन लोगों को शोर न मचाने की चेतावनी देकर अपनी बाईक पर भाग गये। घटना के समय शाखा प्रबंधक पवन कुमार बैंक में मौजूद नहीं थे।
टांडा पुलिस ने मामला दर्ज किया है और लुटेरों की सरगर्मी से तलाश जारी है।