सरकार ने अफगानिस्तान में बिगड़ते हालात के मद्देनजर वहां से आने के इच्छुक लोगों के लिए वीजा प्रक्रिया को आसान बनाने का फैसला किया है और आपात स्थिति में तत्काल वीजा जारी करने के लिए ऑनलाइन आवेदन और निपटारे की नई श्रेणी बनायी है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा, “मंत्रालय ने अफगानिस्तान की मौजूदा स्थिति को देखते हुए वीजा प्रावधानों की समीक्षा की है। भारत में प्रवेश के लिए वीजा आवेदनों को तेज करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक वीजा की एक नई श्रेणी जिसे ‘ई-आपातकालीन एक्स-विविध वीजा’ के नाम से जाना जाएगा, बनायी गयी है।
उल्लेखनीय है कि मौजूदा समय में अफगानिस्तान की स्थिति काफी खराब है। वहां पर तालिबान ने गत रविवार को अशरफ गनी सरकार से सत्ता छीन ली थी और गनी को देश छोड़कर पलायन करना पड़ा है।