भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट सम्बन्ध वर्षों से टूटे पड़े हैं लेकिन दोनों देशों की ब्लाइंड टीमें तथा बांग्लादेश की ब्लाइंड टीम 3 अप्रैल से शुरू होने वाले त्रिकोणीय क्रिकेट टूर्नामेंट में आपस में भिड़ेंगी। टूर्नामेंट का फाइनल 8 अप्रैल को खेला जाएगा।
ढाका में शुक्रवार को तीनों टीमों के कप्तानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित किया। इस प्रेस मीट का आयोजन बांग्लादेश ब्लाइंड क्रिकेट ने किया। इस अवसर पर क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन इंडिया के महासचिव तथा प्रेस मीट की पहल कराने वाले वर्ल्ड ब्लाइंड क्रिकेट लिमिटेड के वैश्विक विकास के निदेशक जान डेविड मौजूद थे।
तीनों टीमों के कप्तान अजय कुमार रेड्डी (भारत ), निसार अली (पाकिस्तान) और आशिक-उर-रहमान (बांग्लादेश) ने इस टूर्नामेंट को कराने के लिए बांग्लादेश ब्लाइंड क्रिकेट परिषद् के प्रयासों को सराहा और साथ ही कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के बावजूद इस टूर्नामेंट को कराना बड़ी हिम्मत का काम है।
टूर्नामेंट का पहला मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 3 अप्रैल को ढाका के वसुंधरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला जाएगा। टूर्नामेंट का फाइनल 8 अप्रैल को खेला जाएगा।