देश में पिछले 24 घंटों के दौरान आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़े हैं जिनमें से सर्वाधिक महाराष्ट्र में 307 और सबसे कम सिक्किम में एक मामला बढ़ा है।
सक्रिय मामलाें की संख्या बिहार में 77, गोवा में 29, मध्य प्रदेश में 12, मणिपुर में 11, असम में सात और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में चार बढ़ी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 18,139 नये मामले सामने आये और संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ चार लाख 13 हजार से अधिक हो गया। पिछले 24 घंटों के दौरान 20,539 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ 37 हजार 398 हो गयी। सक्रिय मामले 2,634 घटकर 2.25 लाख रह गये हैं। इसी अवधि में 234 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,50,570 हो गया है।
देश में रिकवरी दर 96.39 और सक्रिय मामलों की दर 2.16 तथा मृत्यु दर 1.45 फीसदी है।
विभिन्न राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या इस प्रकार है:
राज्य...........सक्रिय.........स्वस्थ...........मौत
अंडमान-निकोबार---32---------4864---------62
आंध्र प्रदेश---------2822---------874223---------7126
अरुणाचल प्रदेश ---79---------16622---------56
असम--------------3046---------212376---------1059
बिहार--------------4261---------248762---------1424
चंडीगढ़-------------240---------19582---------325
छत्तीसगढ़----------8859---------274283---------3454
दादरा- नगर हवेली
दमन- दीव-----------5---------3372---------2
दिल्ली----------------4168---------614026---------10644
गोवा----------------899---------49983---------744
गुजरात-------------8359---------237222---------4332
हरियाणा------------2563---------258658---------2940
हिमाचल प्रदेश-----1220---------53973---------953
जम्मू-कश्मीर------2396---------117877---------1903
झारखंड------------ 1448---------113740---------1041
कर्नाटक------------9138---------903629---------12131
केरल----------------64639---------728060---------3234
लद्दाख---------------215---------9258---------127
मध्य प्रदेश----------8528---------234612---------3682
महाराष्ट्र-------------52276---------1856109---------49897
मणिपुर--------------490---------27677---------364
मेघालय-------------138---------13257---------141
मिजोरम------------79---------4172---------8
नागालैंड------------131---------11747---------82
ओडिशा------------1973---------327290---------1888
पुड्डुचेरी-----------359---------37374---------636
पंजाब-------------2975---------159790---------5422
राजस्थान----------7468---------301425---------2727
सिक्किम----------465---------5371---------129
तमिलनाडु---------7547---------804239---------12200
तेलंगाना-----------5000---------282574---------1561
त्रिपुरा--------------59---------32852---------388
उत्तराखंड---------3309---------87978---------1555
उत्तर प्रदेश--------11787---------570605---------8452
पश्चिम बंगाल------8476---------539816---------9881
कुल ---------------225449---------10037398---------150570