देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को जोरदार तेजी रही। सेंसेक्स 677 और निफ्टी 231 अंक ऊपर खुले। कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स बुधवार के 29893.96 अंक की तुलना में 30571.59 अंक पर ऊंचा खुला और 30760.39 अंक तक बढ़कर फिलहाल 30686.43 अंक पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी 8980.65 अंक पर 231.90 अंक तक चढकर अभी 8964.15 अंक पर 215.40 अंक ऊपर है।