\
वैश्विक बाजारों में पीली धातु में रही नरमी के बीच घरेलू वायदा बाजार में सोमवार को सोने और चाँदी के भाव बढ़ गये।
एमसीएक्स वायदा बाजार में आज सोना 127 रुपये यानी 0.27 प्रतिशत बढ़कर 46,720 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुँच गया। सोना मिनी भी 108 रुपये यानी 0.23 प्रतिशत मजबूत होकर 46,452 रुपये प्रति 10 ग्राम बोला गया। इस दौरान चाँदी 189 रुपये यानी 0.28 प्रतिशत उछलकर 67,172 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। चाँदी मिनी भी 206 रुपये बढ़कर 67,227 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी।
अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 1.35 डॉलर टूटकर 1,742.80 डॉलर प्रति औंस पर रहा। जून का अमेरिकी सोना वायदा भी 1.60 प्रतिशत की बढ़त लेकर 1,749.20 डॉलर प्रति औंस बोला गया। इस दौरान चाँदी हाजिर 25.23 डॉलर प्रति औंस के भाव पर स्थिर रही।