पांचवें चरण में रविवार को 12 जिलों की 61 सीटों पर होगा मतदान

26-02-2022 16:23:48
By : Sanjeev Singh


उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में रविवार को कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच 12 जिलों के 61 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से वोट डाले जायेंगे।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने शनिवार को यहां पत्रकारों से कहा कि अमेठी,रायबरेली,चित्रकूट, सुल्तानपुर,प्रतापगढ़, कौशाम्बी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती तथा गोण्डा में 61 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चलेगा। उन्होने बताया कि मतदान निष्पक्ष, सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण कराने के लिये सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किये गये है। मतदेय स्थलों पर थर्मल स्कैनर, हैण्ड सैनीटाइजर, ग्लव्स, फेस मास्क, फेस शील्ड, पीपीई किट, साबुन, पानी आदि की व्यवस्था की गई है।

पांचवे चरण के मतदान में 2.25 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 1.20 करोड़ पुरूष, 1.05 करोड़ महिला तथा 1727 तृतीय लिंग के मतदाता हैं। मतदेय स्थलों पर जो मतदाता शाम 6 बजे उपस्थित रहेंगे, उन सभी मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया जा सकेगा। उन्होने बताया कि पांचवे चरण में कुल 61 विधान सभा क्षेत्रों में 693 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से 90 महिला प्रत्याशी हैं। चुनाव में कुल 25995 मतदेय स्थल तथा 14030 मतदान केन्द्र हैं। मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए आयोग ने 60 सामान्य प्रेक्षक, 11 पुलिस प्रेक्षक तथा 20 व्यय प्रेक्षक तैनात किये गये हैं। इसके अलावा 1941 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 250 जोनल मजिस्ट्रेट, 207 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 2627 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये हैं।

प्रतापपुर सीट के लिए सबसे अधिक 25, जबकि मिल्कीपुर, पयागपुर, बाराबंकी, जैदपुर, हैदरगढ़, सदर और कादीपुर सीटों के लिए सबसे कम सात-सात उम्मीदवार मैदान में हैं। पांचवें चरण में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समेत आधा दर्जन मंत्रियों की भी परीक्षा होगी। मौर्य कौशांबी की सिराथू सीट से चुनाव लड़ रहे हैं जबकि योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह पट्टी सीट से चुनाव मैदान में हैं। कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, इलाहबाद पश्चिम सीट से भाजपा प्रत्याशी हैं। योगी सरकार में मंत्री नंद गोपाल नंदी इलाहाबाद दक्षिण, समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री मनकापुर (सु) सीट से और राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय चित्रकूट सदर से चुनाव लड़ रहे हैं।

पांचवें चरण वाली विधानसभा सीटों में तिलोई, सलोन (सु), जगदीशपुर (सु), गौरीगंज, अमेठी, इसौली, सुल्तानपुर, सदर, लम्भुआ, कादीपुर (सु), चित्रकूट, मानिकपुर, रामपुर खास, बाबागंज (सु), कुण्डा, विश्वनाथ गंज, प्रतापगढ़, पट्टी, रानीगंज, सिराथू, मंझनपुर (सु), चायल, फाफामऊ, सोरावं (सु), फूलपुर, प्रतापपुर, हण्डिया, मेजा, करछना, इलाहाबाद पश्चिम, इलाहाबाद उत्तर, इलाहाबाद दक्षिण, बारा (सु), कोरावं (सु), कुर्सी, राम नगर, बाराबंकी, जैदपुर (सु), दरियाबाद, रूदौली, हैदरगढ़ (सु), मिल्कीपुर (सु), बीकापुर, अयोध्या, गोसाईगंज, बलहा (सु), नानपारा, मटेरा, महसी, बहराइच, पयागपुर, कैसरगंज, भिनगा, श्रावस्ती, मेहनौन, गोण्डा, कटरा बाजार, कर्नलगंज, तरबगंज, मनकापुर (सु) एवं गौरा विधान सभा सीट शामिल हैं।



Comments

Note : Your comments will be first reviewed by our moderators and then will be available to public.

Get it on Google Play