मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में ‘कोविड-19’ से संक्रमितों के 14 नए मामले सामने आने के साथ यहां इससे प्रभावितों की संख्या 235 से बढ़कर 249 हो गयी। उधर, जिले में कोरोना वायरस से मरने वाली की संख्या अब तक 27 बतायी गयी है।
महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महिविद्यालय (एमजीएम) के द्वारा कल रात जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार कुल 563 सेम्पल लिए गए। जिसमे से जांचे गये कुल 483 सेम्पलों में से 300 सेम्पल फ़िलहाल प्रक्रिया में है। इसी क्रम में 133 सेम्पल जांच में निगेटिव पाए गए हैं। जांच में पाए गए संक्रमितों की संख्या 14 बतायी जा रही है। जबकि 36 सेम्पलों की जांच में कोई स्पष्ट परिणाम सामने नहीं आया है। इस प्रकार कल के कुल 14 नए मामलों को जोड़कर यहां संक्रमितों की संख्या 249 हो गयी है।
एमजीएम के अनुसार यहां उपचारत 249 रोगियों में से 28 को पूर्णता स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। जबकि इन्ही में से 176 की हालत सामान्य तथा 13 की हालत गंभीर बतायी जा रही है। बताया गया है कि पांच संक्रमितों को प्रारम्भिक चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है। हालाकि जिला प्रशासन द्वारा अब तक कुल 23 रोगियों को ही पूर्णता स्वथ्य करार देते हुये अस्पताल से छुट्टी दिए जाने की पृष्टि की गयी है।