ब्रिटेन में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बावजूद प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने सोमवार को कहा कि देश में अब संपूर्ण लॉकडाउन लागू करना सही नहीं होगा।
प्रधानमंत्री ने संसद में कहा, “पिछले तीन सप्ताह में कोरोना मामले चार गुना बढ़ गए हैं। 23 मार्च को जब देश में लॉकडाउन लागू किया गया था, उस वक्त की तुलना में इस समय अधिक कोरोना मरीज अस्पताल में हैं। वहीं कोरोना मृतकों की संख्या भी बढ़ती जा रही है।”
श्री जॉनसन ने इस बात को स्वीकारा कि ‘अनिश्चित काल के लिए’ फिर से देशव्यापी लॉकडाउन की मांग थी।
उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि यह समय के हिसाब से सही होगा। हम न केवल अपने बच्चों को उनकी शिक्षा से वंचित करेंगे बल्कि ऐसा करके अपनी अर्थव्यवस्था को भी नुकसान पहुंचाएंगे।”