इफको विश्व की शीर्ष सहकारी समिति बनी

21-01-2021 17:44:26
By : Sanjeev Singh


इंडियन फारमर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लिमिटेड(इफको) विश्व की शीर्ष 300 सहकारी समितियों में नंबर एक सहकारी समिति बन गई है। यह रैंकिंग प्रति व्यक्ति सकल घरेलु उत्पाद(जीडीपी) पर कारोबार के अनुपात पर आधारित है।


यह देश के सकल घरेलु उत्पाद और आर्थिक विकास में इफको के योगदान को दर्शाता है। इंटरनेशनल कोआपरेटिव एलायंस(आईसीए) द्वारा प्रकाशित नौवें वार्षिक वर्ल्ड कोआपरेटिव मॉनीटर रिपोर्ट के 2020 संस्करण के अनुसार यह रैकिंग बताती है कि किसी उद्यम के कारोबार का देश की अर्थव्यवस्था में कितना योगदान है। लगभग 36,000 सदस्य सहकारी समितियों और करीब सात अरब डॉलर के ग्रुप टर्नओवर के साथ इफको विश्व की सबसे बड़ी सहकारी समितियों में शामिल है।


संपूर्ण कारोबार के मामले में इफको पिछले वित्त वर्ष के 125वें स्थान से चढ़कर 65वें स्थान पर पहुंच गई है।


इंटरनेशनल कोआपरेटिव एलायंस(आईसीए) तथा द यूरोपियन रीसर्च इंस्टीट्यूट ऑन कोआपरेटिव एंड सोशल एंटरप्राइजेज ने आज एक अंतरर्राष्ट्रीय वेबिनार के दौरान वर्ल्ड कोआपरेटिव मॉनीटर का 2020संस्करण लांच किया है। यह आईसीए द्वारा प्रकाशित नौवीं वार्षिक रिपोर्ट है जिसमें विश्व की प्रमुख सहकारी समितियों के आर्थिक और सामाजिक प्रभाव का जायजा लिया गया है तथा कोविड व जलवायु परिवर्तन जैसी वर्तमान वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए उनके द्वारा किए गए उपायों के विश्लेषण के आधार पर शीर्ष 300 की श्रेणी बनाई गई है।


इफको के प्रबंध निदेशक, डॉ. उदय शंकर अवस्थी ने कहा,“यह इफको और सहकारिताओं के लिए गर्व की बात है। भारतीय सहकारिता आंदोलन को आगे बढ़ाने की दिशा में हम सबके लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है। इफको में हम लोग पूरे देश के किसानों के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं और भारतीय सहकारिता आंदोलन को मजबूत कर रहे हैं। हम नवोन्मेष में विश्वास करते हैं क्योंकि यह सफलता की कुंजी है। मैं इफको से जुड़े सभी लोगों और देश के सहकारी बंधुओं को इस अनुपम उपलब्धि के लिए बधाई देता हूं।”


इफको ने पिछले कई वर्षों से अंतरराष्ट्रीय सहकारिता मंच पर भारत को गौरवान्वित किया है। वैश्विक मंच पर इफको की मजबूत उपस्थिति है क्योंकि इफको के निदेशक आदित्य यादव आईसीए के वैश्विक निदेशक मंडल में इफको का प्रतिनिधित्व करते हैं। इफको में सहकारिता संपर्क विभाग के प्रमुख  तरुण भार्गव इंटरनेशनल कोआपरेटिव एन्ट्रीप्रीन्योरशिप थिंक टैंक(आईसीईटीटी) के अध्यक्ष और आईसीए की वैश्विक शाखा आईसीएओ की कार्यकारिणी समिति के सदस्य हैं।


डब्ल्यूसीएम - वर्ल्ड कोआपरेटिव मॉनीटर एक परियोजना है जिसे पूरे विश्व की सहकारी समितियों के मजबूत आर्थिक, संगठनात्मक और सामाजिक आंकड़े एकत्र करने के लिए तैयार किया गया है। वर्ष 2020 में प्रकाशित वार्षिक अनुसंधान रिपोर्ट का यह नौवां संस्करण इंटरनेशनल कोआपरेटिव एलायंस(आईसीए) द्वारा द यूरोपियन रीसर्च इंस्टीट्यूट ऑन कोआपरेटिव एंड सोशल एंटरप्राइजेज(यूरिस) के वैज्ञानिक और तकनीकी सहयोग से तैयार किया गया है। यह रिपोर्ट मुख्यत: दो आधार पर तैयार की जाती है, एक अमेरिकी डॉलर में कारोबार के आधार पर और दूसरा प्रति व्यक्ति सकल घरेलु उत्पाद पर कारोबार के आधार पर। उपलब्धता के अनुरूप शीर्ष 300 सहकारी समितियों का रोजगार आंकड़ा भी पेश किया जाता है।


इंटरनेशनल कोआपरेटिव एलायंस - इंटरनेशनल कोआपरेटिव एलायंस पूरे विश्व की सहकारी समितियों के बारे में जानकारी प्रदान करने वाला एक संगठन है। यह 110 देशों की 315 से अधिक सहकारी महासंघों और संगठनों का प्रतिनिधित्व करती है। आईसीए वैश्विक और क्षेत्रीय सरकारों और संगठनों के साथ मिलकर कार्य करती है ताकि सहकारी समितियों के गठन और विकास के लिए विधायी माहौल तैयार किया जा सके।



Comments

Note : Your comments will be first reviewed by our moderators and then will be available to public.

Get it on Google Play