भारतीय एयर फोर्स ने नये चीफ आरकेएस भदौरिया आज अपना पदभार सभालते ही पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर भारत की आर्मी सेना को जरूरत पड़ी तो वो पाक के ऊपर एक बार एयर स्ट्राइक कर सकती हैं.
आरकेएस भदौरिया राफेल डील खरीद टीम के चेयरमैन भी रहे हैं. उन्होने राफेल का जिक्र करते हुए कहा कि राफेल के आने के बाद भारत पाकिस्तान और चीन पर भारी पड़ने वाला है.
आपको बताते चले कि नये आर्मी चीफ आरकेएस भदौरिया अब तक 26 तरह के लडाकू और परिवहन विमान उड़ा चुके है. उन्होने राफेल को अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि राफेल का शामिल होना देश और भारतीय वायूसेना के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं. राफेल की तकनीक इंडियन आर्मी के लिए गेम चेंजर साबित होने वाली है.