उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में पति-पत्नी की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 284 हो गई है|
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सीमा राय ने यहां बताया कि नौगढ़ तहसील के भीमापार गांव निवासी प्रवासी श्रमिक और उसकी पत्नी में संक्रमण का लक्षण पाए जाने के बाद दोनों को घर में ही क्वारंटाइन कर नमूना जांच के लिए भेजा गया था| उन्होंने बताया कि आज दोनों के संक्रमित होने की जानकारी मिलते ही उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भेज दिया गया|
डॉक्टर राय ने बताया कि जिले में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए 284 मरीजों में से 10 की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है, 219 को इलाज के दौरान ठीक होने पर उनके घरों को भेजा जा चुका है और बाकी बचे 53 मरीजों में से 36 का जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड, 11 का बस्ती, चार का गोरखपुर मेडिकल कॉलेज और चार का डॉक्टर राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज लखनऊ में इलाज चल रहा है|
उन्होंने बताया कि आज कोरोनावायरस के संदिग्धों के 410 नमूने जांच के लिए भेजे गए जबकि 10470 नमूनों की जांच में 8750 नमूने निगेटिव पाए गए हैं| गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में जांच के लिए भेजे गए 999 नमूनों की जांच रिपोर्ट अभी आनी बाकी है|