हिन्दी फिल्मों के मोस्ट एलिजेबल
बैचलर सलमान खान की शादी को लेकर कुछ कई सालों से गॉसिप चल रही है. कभी उनका नाम कैटरीना
कैफ से जोड़ा गया तो कभी ये ये कहा गया कि वो अपनी नई गर्लफ्रेन्ड यूलिया वंतूर से
शादी करने वाले है. सलमान ने अभी तक शादी क्यों नही की है इसका जवाब बीते हफ्ते अपनी
नई फिल्म हाउसफुल 3 के प्रमेाशन के लिए द कपिल शर्मा शो में आये डायरेक्टर साजिद
खान ने दिया.
साजिद खान से जब कपिल शर्मा ने ये सवाल
पूछा कि आप और सलमान खान दोनो शादी नही कर रहें थे, आपने तो शादी कर ली लेकिन सलमान खान अभी भी कुवारें है. इस सवाल
साजिद खान ने कपिल शर्मा को जवाब दिया कि 1999 में सलमान ने
कहा कि शादी कर लेते हैं. शादी डिसाइड हो गई, कार्ड भी चले
गए. लेकिन 5 या 6 दिन पहले
उन्होंने कहा कि मेरा मूड नहीं है. उन्होंने अपना इरादा बदल लिया. लेकिन वह स्टेज
पर आए और मुझसे कहा कि पीछे गाड़ी खड़ी है तू निकल ले."