दोपहिया वाहन बनाने वाली देश की प्रमुख कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने आज भारतीय बाजार नया स्कूटर ग्राजिया 125 बीएस 6 लाँच करने की घोषणा की जिसकी गुरूग्राम में एक्स शोरूम कीमत 73336 रुपये है।
कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि नये ग्राजिया 125 में अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी का उपयोग किया गया है। इसमें 125 सीसी पीजीएम एफआई एचईटी इंजन है। नया स्कूटर चार रंगों में उपलब्ध है।
कंपनी के विक्रय एवं विपणन निदेशक यादविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा कि स्टाइल और टेक्नोलाॅजी में महत्वपूर्ण बदलाव के साथ नया ग्राज़िया 125 बीएस 6 राइडरों को लुभाने के लिए तैयार है। नया ग्राज़िया आज के आधुनिक उपभोक्ताओं को बड़े ही स्टाइलिश तरीके से राईड का नया अनुभव प्रदान करेगा। होंडा की विश्वस्तर पर मान्यता प्राप्त उत्कृष्ट टेक्नोलाॅजी, नए आधुनिक फीचर और ऐजी स्टाइलिंग के साथ यह सही मायनों में नया शहरी स्कूटर।
कंपनी ने कहा है कि इसकी डिलेवरी इसी सप्ताह शुरू हो जायेगी।