सुरक्षाबलों ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में हिजबुल मुजाहिदीन के ठिकाने का भंडाफोड़ कर भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया।
सुरक्षाबलों ने इस अभियान के दौरान हिजबुल मुजाहिदीन के एक सहयोगी को गिरफ्तार भी किया है।
एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद पुलिस, राष्ट्रीय राइफल्स और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने सोपोर के गनई मोहल्ला दोआबगाह में संंयुक्त रूप से घेराबंदी एवं तलाश अभियान शुरू किया।
उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने अभियान के दौरान एक मकान के तहखाने में हिजबुल मुजाहिदीन के ठिकाने का भंडाफोड़ कर भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया।
प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान हिजबुल मुजाहिदीन के एक सहयोगी को भी गिरफ्तार किया गया है।