संयुक्त राज्य में लगभग 67 प्रतिशत प्रदेशों में कोरोना वायरस पर्याप्त और उच्च दर के बीच फैला हुआ है।
अमेरिका के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) ने उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों के साथ-साथ स्कूलों में मास्क का इस्तेमाल करने की सिफारिश के एक दिन बाद इस आशय की चेतावनी जारी की।
सीडीसी के आंकड़ों के मुताबिक 3,219 प्रदेशों को संक्रमण क्षमता के लिए सर्वेक्षण किया और इनमें से करीब 1,608 या 49.94 प्रतिशत को सामुदायिक संक्रमण का ‘उच्च’ स्तर माना गया। अन्य 537, या 16.68 प्रतिशत में सक्रमण का ‘पर्याप्त’ जोखिम पाया गया। सीडीसी मार्गदर्शन के अनुसार, पिछले सात दिनों में पर्याप्त संक्रमण जोखिम का मतलब प्रति 100,000 लोगों पर कम से कम 50 नए मामले हैं, जबकि उच्च संक्रमण पिछले सप्ताह में प्रति 100,000 लोगों पर 100 से अधिक मामले हैं।
गौरतलब है कि काेरोना संक्रमण एवं मौत के मामले में अमेरिका पूरे विश्व में पहले स्थान पर है।