दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. नरेश कुमार ने सोमवार को दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल को पत्र लिखकर कहा कि बार बार लॉकडाउन बढ़ने से गरीब और निम्न मध्यम वर्ग की कमर टूट गयी है और इन्हें भी आर्थिक सहायता दी जानी चाहिए।
डॉ.कुमार ने कहा कि इस संकटकाल में लोग पहले कोरोना से मरे और अब भुखमरी के कगार पर हैं। इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का रवैया इनके प्रति उदासीन रहा है।
उन्होंने दिल्ली के उपराज्यपाल से माँग की कि दिल्ली के सभी लोगों के बिजली और पानी के बिल का पचास प्रतिशत माफ़ कर दिया जाए क्योंकि लॉकडाउन के समय जब सभी अपने घरों में हैं तो उनकी बिजली औसत से कई गुना ज़्यादा खपत हुई है मगर आमदनी ज़ीरो हो गयी है।
उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली के जो नागरिक इनकम टैक्स के दायरे में नहीं आते उनके प्रत्येक के खाते में छह हजार रुपए महीने के हिसाब से आर्थिक मदद दी जाए ताकि लोगों के जीवन की रक्षा की जा सके। उन्होंने उपराज्यपाल को यह भी अवगत कराया बताया कि जो राशन वितरण की घोषणा दिल्ली सरकार ने की है वह दिल्ली के गरीब लोगों के साथ बेईमानी है क्योंकि आधे से ज्यादा लोगों का राशन कार्ड ही नहीं बना हुआ है।