संयुक्त राष्ट्र महासचिव अंटोनियो गुटेरेस ने यमन के अदन हवाई अड्डे पर बुधवार को हुए जोरदार विस्फोट की कड़ी निंदा की हैं।
संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता फरहान हक़ ने बुधवार को बयान जारी यह जानकारी दी।
प्रवक्ता ने कहा, “संयुक्त राष्ट्र के महासचिव अंटोनियो गुटेरेस ने यमन सरकार के नए मंत्रियों के अदन पर हवाई अड्डे पर पहुंचने के दौरान हुए विस्फोट की निंदा की है जिसमें कई लोगों की मौत हो गई तथा कई अन्य लोग घायल भी हो गए। संरा प्रमुख ने इस विस्फोट में मारे गए लोगों के प्रति और यमन की सरकार तथा लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की हैं।”
यमन की नवनिर्वाचित सरकार के मंत्रियों के बुधवार को अदन हवाई अड्डे पर पहुंचने के दौरान टर्मिनल के पास सिलसिलेवार तरीके से तीन विस्फोट हुए तथा इस दौरान गोलियां चलने की भी आवाज सुनाई दी गई।
शुरूआती रिपोर्ट्स के अनुसार यह विस्फोट शिया विद्रोही हौती आंदोलन के नियंत्रण वाले दक्षिण-पश्चिमी प्रांत ताईज़ से किया गया एक मिसाइल हमला भी हो सकता है। यमन के सूचना मंत्री मोअम्मर अल-एरानी ने इस विस्फोट के लिए हौती विद्रोहियों को जिम्मेदारी ठहराते हुए कहा कि सरकार के सभी मंत्री सुरक्षित हैं।
विस्फोट में हालांकि कुछ अधिकारी और उप परिवहन मंत्री समेत शहर के गवर्नर के घायल होने की रिपोर्ट है। वही हाउती विद्रोही संगठन के सदस्य मोहम्मद अल बख्ती ने इस हमले में संगठन के शामिल होने की रिपोर्टों से पूरी तरह इंकार किया है।