पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने मंगलवार को कहा कि सरकार स्वनिर्वासित पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को देश वापस लाएगी।
पाकिस्तानी अखबार डॉन ने बुधवार को अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।
चौधरी ने मंगलवार को कैबिनेट की बैठक के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार डॉ मोईद युसूफ के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, “ नवाज शरीफ स्वेच्छा से कभी देश नहीं लौटेंगे, सरकार ब्रिटेन के साथ इस संबंध में समझौते को अंतिम रूप दिए जाने के बाद उन्हें वापस देश लाएगी।”