गूगल ने अमेरिकी माइक्रोब्लॉगिंग और सोशल नेटवर्किंग सर्विस ‘पार्लर’ के मोबाइल एप को प्लेस्टोर से हटा दिया है।
गूगल का दावा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थक ट्विटर के बजाय प्ले स्टोर से इसका इस्तेमाल कर रहे हैं।
अमेरिकी प्रौद्योगिकी समाचार वेबसाइट ' द वर्ज ' को दिए बयान में गूगल ने कहा, '' हम इस मोबाइल एप पर लगातार डाले जा रहे पोस्ट से अवगत हैं जो अमेरिका में हिंसा को और भड़काने का प्रयास कर रहे हैं। हम मानते हैं कि एप पर लेखन सामग्री के बारे में उचित बहस हो सकती है, हालांकि एक एप से हिंसा से संबंधित पूरी पोस्ट को तुरंत हटाना मुश्किल है। अमेरिका में जारी हिंसा के कारण सार्वजनिक सुरक्षा को खतरे के मद्देनजर हम प्ले स्टोर से इस एप को तब तक हटा रहे हैं जब तक हिंसा से पोस्ट के मुद्दों का हल नहीं किया जाता। '