राजस्थान में अजमेर जिले के गेगल थाना क्षेत्र में पुलिस और एटीएस की संयुक्त कार्रवाई में एक युवक से आठ सौ ग्राम सोना बरामद किया गया है।
थानाधिकारी नंदू सिंह ने आज बताया कि एटीएस के निरीक्षक रोडमल को मुखबिर से सूचना मिली की गेगल की ओर आ रही हरियाणा रोडवेज की बस में एक युवक अवैध रूप से सोना ले जा रहा है। इस पर एटीएस की ओर से गेगल थाने को सूचित किया गया जहां प्रशिक्षु आरपीएस पूनम बरगड़ ने राजमार्ग नाकाबंदी करके हरियाणा रोडवेज की बस को रुकवाया और तलाशी के बाद एक युवक से आठ सौ ग्राम सोना बरामद किया।
उन्होंने बताया कि युवक इस सोने के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। युवक के पास सोने से सम्बंधित कोई दस्तावेज भी नहीं मिले। धारा 102 के तहत सोने को भी जब्त कर लिया है। सोने के विषय में आयकर विभाग को सूचित किया जा रहा है। इसकी कीमत 40 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।